Thursday 3 September 2015

जब लगावेला तू लिपिस्टिक, हिलेला सारा 'दिल्ली पश्चिम'

स्टेज पर दिल्ली पश्चिम से सांसद मनोज तिवारी गाना गा रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नाचने आईं हैं (मनोज तिवारी माननीय सांसद के कहे अनुसार,जो खुद गाने आए हैं) बाबा श्याम का गुणगान हो रहा है। जनता भक्ति में लीन है। गाना (भजन) पूरा हुआ। लेकिन शायद डिमांड है तो गाना पड़ेगा। हां तो गाना है जब लगावेला तू लिपिस्टिक...
इतना गाया ही है कि जनता झूम उठी। तिवारी जी 4-6 बार बार-बार एक ही लाइन गाते हैं। बीच-2 ने श्याम धनी का जयकारा भी लग जाता है। तभी मंच से सांसद तिवारी आयोजन समिति के लोगों को बुला लेते हैं। कई महिला-पुरुष मंच पर कृष्ण भक्ति में लीन मंच पर आते हैं। ...जब लगावेला तू लिपिस्टिक (भक्तो यहां लिपिस्टिक का मतलब खुशहाली से है बकौल तिवारी जी)...2...3,
जब लगावेला तू लिपिस्टिक, हिलेला सारा 'दिल्ली पश्चिम' जिल्ला...नहीं...नहीं...नहीं अब जिला नहीं, तो?

जब लगावेला तू लिपिस्टिक, हिलेला 'दिल्ली पश्चिम'
इंडिया...इंडिया टॉप लागेलू, कमरिया ( श्वेता तिवारी जो नाचने आईं हैं की कमरिया भक्तों के साथ) मारे लप्पा लॉप... 'इह का हमार कमरिया भी हो रही ए' कैसे? ठुमका देके सांसद बताते हैं! कमरिया मारे...
अच्छा देखो श्याम बाबा के लिए कौन-कौन आया है? पूरा दिल्ली पश्चिम, गाने के लिए मैं और नाचने के लिए श्वेता जी। कल नेहा धूपिया आईं थीं, एक महिला ने सुधार किया,कल आएंगी। अच्छा कल आएंगी। भैया ज़रा धूप से बचाना धूपिया जी को।

अरे श्याम जी से मिलने का...सांवरे से मिलने का सतसंग ही बहाना है... अब कार्यक्रम समाप्ति की ओर बढ़ रहा है इसलिए अब मैं ख़त्म करता हूं। श्वेता जी कहती हैं गाना तो ख़त्म करो।अच्छा गाना।
श्याम जी से मिलने का...अरे सांवरे से मिलने का सतसंग ही बहाना है... गंगा,जमुना, गाय और बेटी... हां गंगा,जमुना, गाय और बेटी... इन सब को बचाना.. है...
कौन-2? गंगा,जमुना, गऊ, बेटी इन सब को बचाना है...
धन्यवाद!
अब राकेश जी आते हैं समिति में कुछ हैं,मनोज जी अब तक आप एक कलाकार के तौर पर यहां थे अब आपसे हम एक सांसद के नाते आप वादा करिए कि हर साल यहां आएंगे, जैसा कि आपने गाते टाइम भी बोला था।
देखो भैया हम तो एक ही मन से बोलते हैं, एक कलाकार के तौर पे भी और सांसद के तौर पे भी जो मन में आता है हम वही बोलते हैं। हम यहीं (अपने घर का पता बताते हैं जो फ़िलहाल मैं भूल गया हूं) रहते हैं जब भी कोई दिक्कत हो चले आइएगा।  दिल्ली के लोगों ने जितना प्यार हमें दिया है इतना संसार में कहीं नहीं मिला। बस एक बात आपसे कहना चाहएता हूं हमारा एक बॉस है देशभक्त! ज्यादा नहीं कहूंगा बस 2019 में जब हम रिपोर्ट देंगे तब बस देखना मज़ा आ जाएगा। धन्यवाद!
तिवारी जी आगे और बोलते हैं, आज इस समारोह में हम सब के बीच एक और शख्स मौजूद हैं ये हैं हमारी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह जी के पर्सनल सेकेट्री।
आज इस समारोह में तिवारी जी ने जो गौ गंगा और बेटी बचाने की जो बात कही है ये सिर्फ यहां के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए एक संकल्प है, एक प्रतिज्ञा है।

तो इस तरह एक ही समय में एक ही मंच से एक ही आदमी कितने चोले पहनता है समझिएगा। कलाकार, राजनेता, पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता और गौ, गंगा बचाने वाला एक इस महान देश की संस्कृति को बचाने वाला इंसान। इस सबके बीच हमें मनोरंजन भी चाहिए तो नाचने के लिए भी पूरी व्यवस्था है।
उतने ही किरदार वहां निभाए गए जितने वोट के लिए जरूरी हैं। आप वोटर लिपिस्टिक जैसी खुशहाली  और सांवरे के सत्संग में खुश हो लीजिये। शायद इसी तरह के कार्यक्रमों से अपने-अपने प्रोपेगेंडा की राजनीति संभाली जाती है। पॉलिटिक्स विथ एंटरटेनमेंट ओन द रिलीजियस फ्लोर!
दिल्ली के पंजाबी बाग़ में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दिशा टीवी पर आ रहे कार्यक्रम से लाइव।